Monday, June 8, 2020

गज़ल

दूर है तो क्या दिल से तो करीब है
जाने क्या क्या बहाने बनाते हैं लोग

अजब सी खामोशी है तेरे शहर में
दरख्तों से झांक छिप जाते हैं लोग

वो भूखा दो जून की रोटी मांगता है
उसी का गला क्यूं दबाते है लोग

वोट दिया है तो हिसाब मांग ले
कौन है जिसको बचाते हैं लोग

चिड़ियों को सलाह से अब कोई न वास्ता
सैय्याद को भी बागबां बताते हैं लोग ।

               --- अजय गौतम 'आहत'

Tuesday, June 2, 2020

स्वच्छंद

ख्याल करूँ
या फिसल जाऊं
बवाल करूँ
या संभल जाऊं

दुनिया के सब भंडारे
नंगी दुनिया ढक तन सारे
चिल्लम चिल्ली चारो ओर
कौन सुने मन का शोर

भाग रहा कौन गोलाकार
परिधि परिधि कुलांचे मार
त्रिज्या जितनी दूरी है
कितना भी चल ले 2πR.

मेरा जूता मेरा पहिया
सिग्नल सिग्नल क्यूं रुकता जाऊं
चित पानी चित नदिया
पाटों में क्यूं बहता जाऊं

आंखें-आंखें लाल लाल
लहू-लहू करे सवाल
अंदर की जो ज्वाला है
ज्वाला नहीं ये हाला है

ब्रह्म सत्यं जगन्मिथ्या
फिर किसका किससे पाला है
सत्यं ब्रूयात प्रियं ब्रूयात
ये कैसा गड़बड़झाला है

इंसान जने इंसान बने
ऊपर किसको बिठाला है
कदम कदम क्या बंधन है
जस मकड़ी का जाला है

समझना चाहूँ छंदमुक्त हो जाऊँ
इससे मुक्ति होती,
पर एक ही बात समझ में आयी
नेति नेति, नेति नेति ।


-- अजय गौतम 'आहत'



(जने -जनना-पैदा करना)


Friday, April 28, 2017

सात पोहे

पोथी पढ़ि पढ़ि जग मुआ पंडित भया न कोय ।
न्यूज़ में हॉनर किलिंग पढ़ा, प्रेम कभो न होय ।।

मेरी भव-बाधा हरौ राधा नागरि सोइ ।
संसद में सोइ के जागौ जाग जाग के सोइ ।।

कहत नटत रीझत खिजत मिलत खिलत लजियात ।
भरे टॉकीज़ में पकड़े डैडी बस दे लातम-लात ।।

कुंभ में जल जल में कुंभ बाहर भीतर पानी
फूटा कुंभ डेढ़ सौ नुकसान औ कमरा में बस पानी पानी

बड़े बड़ाई न करे बड़े न बोले बोल ।
पहले सर्कास्टिक कमेंट लिखें बाद में लिख दे लोल ।।

करत करत अभ्यास ते जड़मति होत सुजान ।
फेल भये अस कूटा गयेन हथवा गोड़वा सुजान ।।

अति का भला न बोलना, अति की भली न चूप ।
भैया एक पालक पनीर मलाई कोफ़्ता चार बटर नान दो मिस्सी मिक्स रायता और स्टार्टर में सूप ।।

                                   -- अजय गौतम 'आहत'




नोट: पहली पंक्तियाँ प्रसिद्ध कवियों के दोहे की हैं। जस्ट फ़ॉर फन !

Friday, February 20, 2015

अशर्फियाँ सब सड़क पर बिखरा दो
शराफत सब दीवार में चुनवा दो
मुझे जल जल कर कुंदन नहीं बनना
भर भर कर प्याला बस ज़ाम पिला दो ..


                   --- अजय गौतम 'आहत ' 

Monday, September 29, 2014

सर्वविनाश

तुम प्रकाश उपासक हो
मैं अंधकार का शासक हूँ

तुम पर्वत शीतल शीतल
मैं आग उगलता ज्वाला हूँ
तुम हिमनदी से उज्जवल
मैं एकदम काला काला हूँ

.........
Read Full Here.
Click the Image Below.



-- अजय गौतम 'आहत '

Sunday, April 6, 2014

प्यार हमसे भी थोडा जता दीजिये

तुम कहो या चुप ही रहो
बात दिल तक जरा पहुंचा दीजिये
हम सदियों से प्यार करते रहे
प्यार हमसे भी थोडा जता दीजिये  ।

एक कुमुदुनी दिनभर परेशान है
आस का सूरज ढलता गया
कुछ ऐसी सियासी हवाएं चली
उसका भंवरा कहीं दूर उड़ता गया,
हम तुम दोनों जुदा हो गए
ऐसी बातों को न हवा दीजिये

प्यार हमसे भी थोडा जता दीजिये ।

एक मछली किनारे पे आके गिरी
उसका साथी था जाल में कहीं
बोली मुझको भी ले चलो आदमी
उसके पैरों पर वो रोने लगी,
तुझको मुझसे मिलने से रोके
ऐसी जालों को फ़ना कीजिये

प्यार हमसे भी थोडा जता दीजिये । 

रेत पर जो थे पाँव के निशां
मेरे पाँव उस पर पड़ते गए
वो हसीं वादियां वो हसीं पल
सारे  रेत में बदलते गए
रेत भी वक़्त बताने लगे
अपने हाथों से रेत गिरा दीजिये

प्यार हमसे भी थोडा जता दीजिये ।

देखो ये घटायें  उदास हैं
परिंदे भी सब चुप से हुए
तुम जो थोड़े से हुए ग़मगीन
फूल सारे  मुरझा से गए
ये रोते हुए सब हंसने लगे
आप थोडा सा मुस्कुरा दीजिये

हम सदियों से प्यार करते रहे
प्यार हमसे भी थोडा जता दीजिये ।


                      ---- अजय गौतम 'आहत '

Thursday, March 6, 2014

दिल करता है पी जाऊं
मेरी ख्वाहिशें
मेरे अरमान..
आज साकी बना कोई  ऐसा ज़ाम..

                 --  अजय गौतम 'आहत '

Wednesday, February 5, 2014

मेरा ही तो नाम था


कभी दिल पर चोट सह गए
कभी रात भर आराम था
वो जो महफ़िल में तुम भूल गए
वो मेरा ही  नाम था ।

कागज़ पर स्याही की तुम
धड़कने पढ़ते गए
लफ़्ज़ों को बार बार होंठो से चूमते गए
वो चिट्ठियां सब मेरी थी
बस नाम ही गुमनाम था..

वो जो महफ़िल में तुम भूल गए
वो मेरा ही तो नाम था ।

हर रोज़ तेरे दर पर
गुलाब आते रहे
तुम जहाँ जहाँ गए पलके बिछाते रहे
तुझे इल्म भी न हुआ
और मैं आशिक़ बदनाम था..

वो जो महफ़िल में तुम भूल गए
वो मेरा ही  नाम था ।

कभी दूर ले गए कदम
कभी पास खींच लाये तुम
वो जो अरसे बाद मिला था मैं
वो मेरा आखिरी सलाम था..

वो जो महफ़िल में तुम भूल गए
वो मेरा ही नाम था ।

                          ----  अजय गौतम 'आहत '